मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया अनुरोध
बिजनौर।भीम आर्मी के संस्थापक और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने लखनऊ के गयासुद्दीन हैदर कैनाल नाले पर बने अवैध कब्जे को हटाए जाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यहां एक एलिवेटेड रोड का निर्माण होना है, जिसके लिए नगर निगम ने नाले के आसपास अवैध बस्ती में रहने वाले लोगों को नोटिस दिया है। बड़े ध्वस्तीकरण की आशंका को देखते हुए चंद्रशेखर आजाद शुक्रवार को पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी स्थिति में उन्हें यहां से विस्थापित नहीं होने दिया जाएगा।
प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत के दौरान चंद्रशेखर ने बताया कि हैदर कैनाल पर 16 किलोमीटर में फैली दलित बाहुल्य बस्तियां हैं, जो लगभग 100 वर्ष पुरानी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एलिवेटेड रोड के नाम पर इन बस्तियों को ध्वस्त कर बहुजन समाज की बड़ी संख्या को बेघर करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले भी लखनऊ में अकबरनगर बस्ती को जबरन ध्वस्त किया गया था, जिससे बड़ी संख्या में मुस्लिम परिवार बेघर हो गए थे।
चंद्रशेखर ने कहा कि वर्ष 2007 से 2012 के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कांशीराम स्लम एरिया मालिकाना हक योजना लागू की थी, जिसके तहत किसी भी भूमि पर 10 वर्ष या उससे अधिक समय से आवास बना कर रह रहे नागरिकों को विस्थापित न करते हुए उसी स्थल पर 30-30 मीटर का पट्टा दिया जाना था। वर्तमान सरकार इस योजना का उल्लंघन कर रही है। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की मांग है कि सरकार इस जन विरोधी फैसले को तुरंत वापस ले।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किया कि पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद छह महीने में परीक्षा कराने का वादा किया गया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। चंद्रशेखर ने बताया कि 65 लाख युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन किया था, पर सरकार उनके भविष्य की चिंता नहीं कर रही है।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उत्तर प्रदेश में जातिवाद तभी समाप्त होगा जब उनकी पार्टी की सरकार आएगी, क्योंकि वे एक जातिविहीन समाज की कल्पना कर रहे हैं।
पंतनगर में महिलाओं और बच्चों द्वारा मुख्यमंत्री से किए गए शांति भरे प्रदर्शन के संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर ने भी मुख्यमंत्री से गरीबों के घर बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका के आदेश का सम्मान करते हुए भी मुख्यमंत्री के पास इतनी शक्ति है कि वे बिना प्रोजेक्ट को बंद किए गरीब लोगों की सुन सकते हैं।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंद्रशेखर ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि मुख्यमंत्री के अच्छे कार्यों से सीख लेते हुए विपक्ष को भी समझना चाहिए कि निवेदन करने से काम अच्छे तरीके से हो सकते हैं।