कारगिल विजय दिवस: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महापौर सुषमा खरकवाल ने वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

दैनिक इंडिया न्यूज़ 26 जुलाई 2024, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वीर जवानों की वीरता और बलिदान को सलाम किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1999 में पाकिस्तान ने भारत पर कारगिल युद्ध थोपा था, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान की साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया और कारगिल की चोटियों पर दुश्मन को पराजित कर दुनिया के सामने बेनकाब किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित ‘कारगिल विजय दिवस’ के ‘रजत जयंती समारोह’ में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “आज ही के दिन 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कारगिल विजय की घोषणा कर पूरी दुनिया को भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का लोहा मनवाया था।” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत एक शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास करने वाला देश है, लेकिन जब भी किसी दुश्मन ने भारत की सीमाओं का अतिक्रमण किया, तो हमारे वीर जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता के पश्चात हुए युद्धों में भारत की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा, “भारत युद्ध का पक्षधर नहीं है, लेकिन जबरन युद्ध थोपने पर हम मातृभूमि की रक्षा के लिए पूर्ण सक्षम हैं। हमारे बहादुर जवानों ने 1965, 1971 और अन्य युद्धों में दुश्मनों को ऐसा सबक सिखाया कि उनकी आने वाली पीढ़ियां भी भारत की तरफ टेढ़ी निगाहों से देखने का साहस नहीं करेंगी।”

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने शहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय के पिता श्री गोपीचंद पाण्डेय, लांस नायक केवलानंद द्विवेदी की पत्नी श्रीमती कमला देवी, राइफलमैन सुनील जंग की बहन सुश्री सुनीता, और मेजर रितेश शर्मा के पिता श्री सत्य प्रकाश शर्मा को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सीमा सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार ने वीर शहीदों के परिवारों के सहयोग के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी सेवा में अवसर देने का निर्णय लिया है। यह हमारे वीर शहीदों की स्मृतियों को जीवंत रखने का एक प्रयास है।”

इस अवसर पर महापौर सुषमा खरकवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “कारगिल विजय दिवस हमारे वीर जवानों की असाधारण वीरता और बलिदान का प्रतीक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि शहीद परिवारों को सम्मान और सहयोग मिले।”

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, सैनिक और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *