दैनिक इंडिया न्यूज़ 30 जुलाई 2024 नोएडा : दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए आईएएस कोचिंग सेंटर हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भर में निजी कोचिंग संस्थानों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मानकों का पालन न करने वाले कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नोएडा के दो प्रमुख संस्थानों के बेसमेंट को सील कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा में फायर विभाग, बेसिक शिक्षा अधिकारी और नोएडा अथॉरिटी की संयुक्त टीम ने कई कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान सेक्टर-62 में स्थित कुछ प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट में चल रहे केंद्रों को सील कर दिया गया। आकाश इंस्टिट्यूट और फिटजी इंस्टिट्यूट के बेसमेंट को सील करने की कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो भी कोचिंग सेंटर मानकों के अनुरूप नहीं पाए जा रहे हैं, उन पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। विशेष ध्यान बेसमेंट में चल रहे संस्थानों पर दिया जा रहा है, जो आग लगने की स्थिति में छात्रों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।
इस कार्रवाई से शहर के कई कोचिंग संस्थानों में हड़कंप मच गया है। कई संस्थान अब अपने परिसरों में आवश्यक सुधार करने में जुट गए हैं। छात्रों और अभिभावकों ने इस कदम का स्वागत किया है, लेकिन कुछ लोगों ने चिंता जताई है कि इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो सकती है। यह कार्रवाई प्रदेश के अन्य शहरों में भी जारी है। सरकार का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।