संस्कृतभारती अवधप्रान्त ने सम्पर्क सप्ताह का प्रारम्भ बाराबंकी जनपद से किया- जितेन्द्र प्रताप सिंह



दैनिक इंडिया न्यूज़, 1 अगस्त 2024,लखनऊ।संस्कृतभारती अवधप्रान्त ने 1 अगस्त से 7 अगस्त तक “जन जन तक संस्कृत- गृह गृह संस्कृत” के आह्वान के साथ बाराबंकी जनपद के विश्राम सदन स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर सभागार में सम्पर्क सप्ताह का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवार प्रमुख संजय जैन ने की, जिसमें सैकड़ों राधे राधे परिवार के भक्तों ने भाग लिया। इस अवसर पर जितेन्द्र प्रताप सिंह, सम्पर्क प्रमुख अवधप्रांत, सुजीत चतुर्वेदी, सहसम्पर्क प्रमुख, तथा प्रमोद पंडित, क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश, की गरिमामयी उपस्थिति रही।

जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी संस्कृत अनुरागियों का स्वागत करते हुए संस्कृतभारती और राधे राधे परिवार के पदाधिकारियों का परिचय कराया। उन्होंने संस्कृत भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे देववाणी, वैज्ञानिक भाषा, और समस्त भाषाओं की जननी बताया। सिंह ने कहा कि हमारे आदि ग्रंथों, वेद, पुराण और उपनिषदों में वर्णित ज्ञान आज के वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार के लिए प्रासंगिक हैं।

क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद पंडित ने अपने सम्बोधन में संस्कृत भाषा, साहित्य, और शिक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि दैनिक जीवन में हम अनजाने में ही संस्कृत शब्दों का प्रयोग करते हैं और इस ज्ञान को और विस्तृत करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में राधे राधे परिवार के संजय जैन ने सभी उपस्थित जनों और संस्कृतभारती के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए संस्कृत भाषा के प्रशिक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने इसके लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।


Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *