जब तक अपराधी को फांसी नहीं दिला दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा- डॉ संजय निषाद
दैनिक इंडिया न्यूज़ 3 अगस्त 2024 लखनऊ: जिला महिला अस्पताल में पीड़ित बच्ची का हाल-चाल लेने पहुंचे मंत्री डॉ. संजय निषाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने आंसू नहीं रोक पाए। बच्ची की पीड़ा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “अगर बच्ची को न्याय नहीं मिला तो हम सपा कार्यालय के सामने धरना देंगे।” उनकी आंखों में दर्द और दुख साफ झलक रहा था।
मीडिया से बातचीत करते हुए, डॉ. संजय निषाद ने विपक्ष पर तीखा हमला किया और कहा, “आज कितनी दुख की बात है कि जो विपक्ष अति पिछड़ों की बात करता है, वहां पर अगर अति पिछड़ों का आबरू लूटा जाता है, और वह भी मुसलमान के द्वारा, तो विपक्ष खामोश हो जाता है।”
डॉ. संजय निषाद ने भावुक होते हुए कहा, “अति पिछड़ों की बात करने वाले अखिलेश यादव, चंद्रशेखर रावण, स्वामी प्रसाद मौर्य, और टुकड़े-टुकड़े गैंग कहां गायब हैं? हिंदुओं को हिंसक कहने वाले राहुल गांधी कहां गायब हैं?” उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे समय में जब अति पिछड़े समाज की बेटी पर अत्याचार होता है, तब ये नेता चुप क्यों हैं?
डॉ. संजय निषाद ने पीड़ित परिवार से मिलकर कहा, “हम अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे और हमें उत्तर प्रदेश सरकार पर पूरा भरोसा है कि अपराधी बक्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने कहा कि इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है और समाज में एक बड़ी बहस छेड़ दी है।
डॉ. संजय निषाद के पहुंचने के बाद पीड़ित परिवार को उम्मीद हो गई है कि शासन और न्यायपालिका के द्वारा उन्हें न्याय मिलेगा। उनके शब्दों ने परिवार को दिलासा दी और उन्हें न्याय की उम्मीद दी है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।