त्यौहारों को देखते हुए प्रशासन सख्त,जनपद के विभिन्न स्थानों से लिए गये पेय पदार्थों व खाद्य पदार्थो के नमूनें

वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इंडिया न्यूज


मऊ । दिपावली पर्व के दृष्टिगत दूषित खाद्य एवं पेय पदार्थोें में मिलावट के विरूद्ध आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ तथा जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा दिनांक 30.10.2021 मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री आर0के0 दीक्षित, के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमारी करते हुये, मिलावट के संदेह में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 05 नमूनें खाद्य विश्लेषक की प्रयोगशाला से जांच कराने हेतु संग्रहित किये गये। पिपरीडीह बाजार स्थित श्री सुनील मद्धेशिया के किराना प्रतिष्ठान से नमकीन, ब्र्राण्ड-पूनम का यादव का नमूना पिपरीडीह बाजार स्थित प्रतिष्ठान ओमप्रकाश किराना स्टोर से नमकीन का नमूना पिपरीडीह बाजार स्थित श्री सदानन्द गुप्ता के मिष्ठान प्रतिष्ठान से खोया का नमूना। इटौरा स्थित प्रतिष्ठान कन्हैयालाल किराना स्टोर से गुलाब जामून मिक्स पाउडर, ब्र्राण्ड-सीमा का नमूना, सलाहाबाद मोड़, मऊ स्थित श्री संतोष चौहान के मिष्ठान प्रतिष्ठान से बर्फी का नमूना नमूने संग्रहित किया गया।
संग्रहित किये गये उक्त नमूनों को वास्ते जांच राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0, लखनऊ को प्रेषित कर दिया गया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट सिद्ध पाये जाने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जायेगी। जांच दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर0के0 दीक्षित एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार राय, श्री पंकज कुमार यादव, श्रीमती बिन्दु पाण्डेय तथा श्री रामानन्द उपस्थित रहे।

Share it via Social Media