योगी सरकार की पहल से रक्षाबंधन पर 16 लाख से ज्यादा बहनों ने की निःशुल्क यात्रा

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ, 20 अगस्त – उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की बहनों को एक खास तोहफा देते हुए निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की। इस वर्ष 18 अगस्त की मध्य रात्रि से 19 अगस्त की मध्य रात्रि तक, प्रदेश भर में 16 लाख से अधिक महिलाओं ने यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठाया। इस पहल के लिए राज्य सरकार ने 16 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च वहन किया।

महिलाओं की सुगम यात्रा के लिए परिवहन निगम ने 2,000 अतिरिक्त बसें भी चलाईं, जिससे हर क्षेत्र की महिलाओं को यह सुविधा आसानी से मिल सके। इसके अलावा, नगरीय बसों में भी करीब 1.5 लाख महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई।

सीएम योगी की पहल को मिली सराहना
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश भर में माताओं-बहनों को यह सुविधा दी गई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 16,01,649 महिलाओं ने निःशुल्क यात्रा की, जिसके लिए 16,25,95,910 रुपए का खर्च हुआ। सीएम योगी की इस पहल को पूरे प्रदेश में भूरी-भूरी प्रशंसा मिली, और महिलाएं इस सुविधा को आगे भी जारी रखने की अपील कर रही हैं।

परिवहन निगम की मुस्तैदी
रक्षाबंधन के इस खास मौके पर परिवहन निगम के कर्मचारी और अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहे। सभी ड्राइवर और कंडक्टर वर्दी में थे और ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में सभी ड्राइवर साफ पाए गए। कहीं भी किसी तरह की दुर्घटना या महिलाओं के साथ अभद्रता की सूचना नहीं मिली। बस स्टेशनों पर बैठने, पानी की सुविधा और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा गया।

नगरीय परिवहन में भी निःशुल्क यात्रा
नगरीय परिवहन की बसों में भी करीब 1.5 लाख महिलाओं ने निःशुल्क यात्रा की सुविधा का लाभ उठाया। सरकार ने इस पर करीब 50 लाख रुपए खर्च किए। लखनऊ, वाराणसी, कानपुर सहित 15 शहरों में महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया।

योगी सरकार का निरंतर प्रयास
योगी सरकार पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर इस सेवा को प्रदान कर रही है। 2017 से लेकर 2024 तक, प्रदेश की महिलाओं को एक करोड़ से अधिक निःशुल्क यात्राएं कराई गईं। इस पहल ने रक्षाबंधन को महिलाओं के लिए विशेष बना दिया है, और योगी सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना को लेकर प्रदेश भर में संतोष और प्रशंसा का माहौल है।

रक्षाबंधन पर महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की यह सुविधा उत्तर प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा के प्रति योगी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस तरह की पहल ने न केवल महिलाओं के सफर को आसान बनाया है, बल्कि समाज में सुरक्षा और समानता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *