दैनिक इंडिया न्यूज़ 4 सितंबर 2024 लखनऊ: राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह के आवास पर आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में सनातन धर्म के विस्तार और भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य के साथ विभिन्न समवैचारिक संगठनों का एक मंच पर संगम हुआ। इस अवसर पर जगद्गुरु स्वामी अवधेशानंद जी महाराज, राज कुमार शुक्ल (उपाध्यक्ष, लखनऊ जनपद, विश्व हिन्दू परिषद), अजय कुमार लोधी (अध्यक्ष, भारतीय सभ्यता पार्टी),विराट मिश्रा,विजेंद्र वासुदेव,बुलंदशहर, दीपक साहनी एडवोकेट,बदायूं सहित कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी उपस्थित संगठनों ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर जितेंद्र प्रताप सिंह का सम्मान किया। इस अवसर पर, जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्वामी अवधेशानंद जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उनके श्रीचरणों में श्रद्धा से प्रणाम किया। अन्य पदाधिकारियों और सहभागियों ने भी स्वामी जी के चरणों की रज ग्रहण कर अपना अभिवादन व्यक्त किया।
बैठक में प्रमुख रूप से इस बात पर सहमति बनी कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और जनकल्याण के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठित होकर कार्य किया जाएगा। इस दिशा में शीघ्र ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में एक और गोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें आगे की कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी।
मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्र धर्म के प्रति समर्पण और इसके महत्व के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि महासंघ का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और सनातन मूल्यों के संरक्षण और संवर्धन के साथ-साथ ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के सिद्धांत को विश्वभर में प्रसारित प्रचारित करना है।