दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ, 12 अक्टूबर: विजय दशमी के पावन अवसर पर आज आदर्श व्यापारी एसोसिएशन द्वारा “विशाल व्यापारी सम्मान समारोह” का आयोजन फैजुल्लागंज स्थित VRS लॉन में किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में समाज और व्यापार के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले 251 व्यापारियों को “शाने अवध सम्मान” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने व्यापारियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “देश के विकास में व्यापारी समाज की भूमिका अहम है। उनकी निष्ठा और सेवाभाव के बिना प्रगति असंभव है।” इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक नीरज बोरा और पूर्व मेयर प्रत्याशी अजय त्रिपाठी ‘मुन्ना’ भी उपस्थित रहे।
भाजपा सदस्यता अभियान को मिली नई गति
समारोह के दौरान सभी सम्मानित व्यापारियों को भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत मोबाइल के माध्यम से सदस्यता दिलाई गई, जिससे व्यापारी समुदाय भाजपा से और अधिक सक्रिय रूप से जुड़ सके। नीरज बोरा ने कहा, “कोरोना काल के कठिन समय में भी व्यापारी समाज ने अपनी सेवाएं जारी रखीं, जो प्रशंसनीय हैं।”
नई इकाई का गठन
इस मौके पर आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की इंदिरा नगर इकाई का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से आकाश अग्रवाल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इकाई के मनोयन पत्र विधायक नीरज बोरा द्वारा व्यापारियों को सौंपे गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने किया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर व्यापारी समाज का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया।
व्यापारियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति
इस सम्मान समारोह में सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद राजवंशी, पवन शुक्ला, मंडल अध्यक्ष राजकुमार रावत, शीलू जायसवाल, मोहित सोनी, विजय हिंदुस्तानी, और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितों ने एकजुट होकर व्यापारियों के उत्थान और समाज सेवा के संकल्प को दोहराया।