गौमय दीपोत्सव: वीर शहीदों को नमन

Dainik India news ,हरदोई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (गौ सेवा गतिविधि हरदोई) द्वारा 30 अक्टूबर 2024 को गौमय दीपोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहीद स्मारक शहीद उद्यान में “एक दिया वीर अमर शहीदों के नाम” के थीम पर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल, आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री, स्वतंत्र उत्तर प्रदेश सरकार रहे, जिनके साथ उनकी धर्म पत्नी गरिमा अग्रवाल भी उपस्थित थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेमावती (अध्यक्ष जिला पंचायत) तथा विभाग प्रचारक कौशल और महत नागेन्द्र दास खेतुई भी मौजूद रहे। मंच का संचालन सुशील अवस्थी (छोटे महाराज) ने किया।

मंत्री ने इस अवसर पर वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा, “आज हम वीर सैनिकों की वजह से सुरक्षित रहकर दीपावली पर्व मना रहे हैं।” उन्होंने उपस्थित पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए उनके योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के अशोक अग्निहोत्री, राहुल सिंह सहित परिषद के दर्जनों सदस्य भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अशोक सिंह आजाद (प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख), विवेक (विभाग संयोजक), रवि (जिला प्रचारक), गौरव भदौरिया (संरक्षक), इंजी. नृपेन्द्र विक्रम सिंह (जिला संयोजक गौ सेवा), डॉ. सुरेश अग्निहोत्री, सुधीर अवस्थी, कीर्ति सिंह, शोभना सिंह, निधि सिंह, बॉबी ओमर, ओम शांति से मालती दीदी, कल्पना दीदी सहित बड़ी संख्या में ओम शांति की बहनें उपस्थित थीं।

यह कार्यक्रम वीरता और बलिदान के प्रतीक के रूप में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया था, जिसने उपस्थित सभी लोगों को गर्व महसूस कराया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *