दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ।स्वर्गीय श्रीधर वासुदेव काल्विट की शताब्दी जयंती का भव्य आयोजन नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया (एनएफआईएफडब्ल्यूआई) द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय सचिव जितेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमर सिंह भदौरिया, एस.के. अवस्थी, बी.पी. सिंह, आलोक तिवारी और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा स्वर्गीय काल्विट के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। मंडलीय अध्यक्ष अमिताभ दीक्षित ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र अर्पित कर सम्मानित किया। उन्होंने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित अतिथियों और सदस्यों को आयोजन में सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया।
काल्विट साहब के योगदान को किया गया स्मरण
मुख्य अतिथि जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में संगठन के इतिहास और काल्विट साहब के योगदान, त्याग और समर्पण का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि काल्विट साहब ने संगठन को मजबूत नींव प्रदान की और सदस्यों को उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
संगठन की एकजुटता का प्रदर्शन
विभिन्न विभागीय संगठनों के पदाधिकारियों ने स्वर्गीय काल्विट के कार्यों को रेखांकित करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस गरिमामय आयोजन ने संगठन की एकजुटता और समर्पण को दर्शाते हुए स्वर्गीय काल्विट के आदर्शों को स्मरण किया।
यह आयोजन संगठन की प्रेरणा और भविष्य के लिए एक नई ऊर्जा प्रदान करने वाला साबित हुआ।