प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिनी प्रदर्शनी का किया गया आयोजनजिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय नें किया कार्यक्रम का उद्घाटन

वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इंडिया न्यूज


मऊ । प्रदेश सरकार के साढे चार वर्ष पूर्ण होने पर
जनपद के जीवन राम छात्रावास के मैदान में
तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष मा० मनोज राय द्वारा किया गया। प्रदर्शनी कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के महत्पूर्ण
नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं यथा मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुक्त इलाज साढे चार लाख युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेसवे एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, मिशन किसान, मिशन शक्ति, ओडीओपी सहित, सबका साथ सबका विकास-सबका विश्वास, इरादे नेक काम अनेक एवं सोच इमानदार काम दमदार सहित अन्य योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी दी जा रही है, साथ ही सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा एल.ई.डी वैन के माध्यम से भी वीडियो दिखाकर योजनाओ
की जानकारी दी जा रही है, यह प्रदर्शनी कार्यक्रम दिनांक 8 नवम्बर से 10 नवम्बर 2021 तक चलेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय मनोज राय द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया साथ ही जनपदवासियों से अपील की गई कि सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में आएं और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जाने और उसका लाभ उठाएं ।
उक्त अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर धनपाल सिंह, अविनाश शर्मा रमाकांत चौहान, मीडियागण उपस्थित रहे।

Share it via Social Media