दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ। आम बजट 2025 को लेकर देशभर में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल (पंजीकृत) के प्रदेश कार्यालय, विकास नगर, लखनऊ में बजट पर चर्चा आयोजित की गई, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया। व्यापारियों ने विशेष रूप से इनकम टैक्स की छूट सीमा को 5 लाख से बढ़ाकर 12 लाख करने के फैसले की सराहना की।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना ने इस अवसर पर कहा कि व्यापारी और मध्यम वर्ग लंबे समय से इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिसे मोदी सरकार ने पूरा कर आम जनता को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि यह बजट न केवल व्यापारियों बल्कि सर्विस सेक्टर और उद्यमियों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पहले दो कार्यकाल में सड़कों, रेलवे स्टेशनों और रक्षा प्रणाली को मजबूत करने पर ध्यान दिया था। तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में करदाताओं को राहत देकर सरकार ने व्यापक आर्थिक संतुलन स्थापित किया है।
बजट चर्चा में शामिल प्रमुख व्यापारी और पदाधिकारी
बैठक में अजय त्रिपाठी मुन्ना, रितेश गुप्ता, हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी, ताज ख़ान, अनुज साहू, अजय अवस्थी, नीरज गुप्ता, चंद्रशेखर पांडेय, रामशरण पाठक, बी. पी. सिंह, डॉ. जितेंद्र सिंह, रमेश जयसवाल, सुरेश जयसवाल और शैलेन्द्र गुप्ता सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी ताज खान ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और संगठन के सभी पदाधिकारियों को चर्चा में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।