जी बी एम विश्वविद्यालय, नोएडा में डॉ. अनीता राज की पुस्तकों का भव्य लोकार्पण संपन्न

दैनिक इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली।—जी बी एम विश्वविद्यालय, नोएडा में निजी विद्यालय एवं विश्वविद्यालय संगठन के तत्वावधान में लेखिका डॉ. अनीता राज की पुस्तक “जर्नी” के भाग और का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविदों, प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सा विशेषज्ञों की उपस्थिति में मानसिक विकास और तनाव प्रबंधन पर गहन विमर्श हुआ।

उपस्थित गणमान्य एवं विमर्श के मुख्य बिंदु

इस भव्य आयोजन में नोएडा के जिलाधिकारी मनीष वर्मा, डॉ. डी.के. गुप्ता (अध्यक्ष, फेलिक्स मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल), वाई.के. गुप्ता (अध्यक्ष, शारदा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस एवं चिकित्सा संस्थान), जितेंद्र प्रताप सिंह (अध्यक्ष, संस्कृत भारती न्यास, अवध प्रांत), डीआईओएस, बीएसए सहित विभिन्न विद्यालयों और विश्वविद्यालयों के प्रमुख उपस्थित रहे।

पुस्तक “जर्नी” मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन और आधुनिक समाज में व्यक्तित्व विकास पर केंद्रित है। इस अवसर पर शिक्षाविदों और विशेषज्ञों ने इस विषय की प्रासंगिकता को रेखांकित किया—

  • जितेंद्र प्रताप सिंह ने एकल परिवार व्यवस्था और सामाजिक दबाव को मानसिक तनाव का प्रमुख कारण बताया।
  • डॉ. डी.के. गुप्ता ने मानसिक विकास की यात्रा में गर्भधारण से लेकर चार वर्ष तक की अवस्था को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए फोलिक एसिड और वैज्ञानिक लालन-पालन की भूमिका पर जोर दिया।
  • वाई.के. गुप्ता ने प्राथमिक संस्कार, संयुक्त परिवार की कमी और समाज में अनुशासन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
  • जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के संदर्भ में मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा की भूमिका पर चर्चा करते हुए इस पुस्तक को एक महत्वपूर्ण योगदान बताया।

लेखिका डॉ. अनीता राज की संवादात्मक भागीदारी

डॉ. अनीता राज ने पुस्तक से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की और उपस्थित गणमान्यों के प्रश्नों के उत्तर देकर विमर्श को समृद्ध किया।

समारोह के अंत में जी बी एम विश्वविद्यालय और एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सभी अतिथियों और लेखिका का आभार व्यक्त करते हुए इस विचार-विमर्श को सकारात्मक और समाजोपयोगी बताया

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *