

दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील मधुबन में संपन्न हुआ। जिले की अन्य तहसीलों में भी समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील मधुबन में कुल 65 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 08 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि 05 शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का विभागवार विवरण इस प्रकार रहा— राजस्व विभाग से 46, पुलिस विभाग से 2, विद्युत विभाग से 4, एसीओ मधुबन से संबंधित 6, पंचायती राज विभाग से 2, नगर पंचायत से 3, जल निगम से 1 और विकास विभाग से 1।
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है, इसलिए सभी अधिकारी गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में तहसील मोहम्मदाबाद गोहना में भी समाधान दिवस आयोजित किया गया, जहां कुल 74 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से 06 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया, जबकि 06 मामलों में संयुक्त टीमों को मौके पर भेजा गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक इलामारन जी, उप जिलाधिकारी मधुबन अखिलेश कुमार, क्षेत्राधिकारी मधुबन अभय सिंह, सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।