
दैनिक इंडिया न्यूज़ ,मऊ। मंडलायुक्त विवेक और डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने तहसील मुहम्मदाबाद गोहना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान 74 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 06 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष 68 मामलों के समाधान के लिए संयुक्त टीमों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए गए।
प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग से 39, पुलिस विभाग से 13 और अन्य विभागों से 22 मामले शामिल रहे। मंडलायुक्त और डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना, तहसीलदार मुहम्मदाबाद, सीओ मुहम्मदाबाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।