श्री बालाजी गरीब जन उत्थान समिति ने दिव्यांग बच्चों संग बांटी खुशियां

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ ।श्री बालाजी गरीब जन उत्थान समिति ने इस वर्ष भी त्रिवेणी नगर थर्ड, श्रीपुरम में गरीब और दिव्यांग बच्चों संग होली की खुशियां साझा कीं। समिति की अध्यक्ष प्रभा अवस्थी ने 250 दिव्यांग और जरूरतमंद बच्चों को रंग, गुलाल, पिचकारी और खाद्य सामग्री वितरित की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें मदेहगंज थाना प्रभारी राजेश सिंह और उनकी टीम तथा लोहिया अस्पताल के डॉक्टर राजकुमार पांडे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

प्रभा अवस्थी ने कहा कि समिति झोपड़पट्टी में रहने वाले उन बच्चों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है, जो आर्थिक तंगी के कारण त्योहार नहीं मना पाते। उन्होंने समाज से अपील की कि सभी को दिव्यांग बच्चों के साथ खुशियां बांटनी चाहिए, ताकि वे कभी खुद को असहाय महसूस न करें।

बच्चों ने होली खेलकर और रंगों की मस्ती में झूमकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम में सहयोग देने वाले प्रमुख सदस्य:
पुलकित शुक्ला, गोविंद कुमार अवस्थी, हारून खान, कांति सैनी, संतोष प्रकाश जोशी, मधु अरोड़ा, मीना साहू, रामजी पटेल, कुलदीप वर्मा, रवि उपाध्याय, आशा मिश्रा (सचिव), शुभम अवस्थी, गीता तिवारी, अर्चना सोनी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अंत में प्रभा अवस्थी ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

#दिव्यांग_बच्चों_की_खुशियां #होली_का_सतरंगी_उत्सव #समाज_की_सच्ची_सेवा #श्री_बालाजी_गरीब_जन_उत्थान_समिति

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *