मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीरामनवमी मेले और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की

दैनिक इंडिया न्यूज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में आयुक्त सभागार में मंडल के विकास कार्यों, कानून व्यवस्था तथा श्रीरामनवमी मेले और श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 30 मार्च से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि के मद्देनजर सभी प्रमुख देवी मंदिरों और धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई एवं जनसुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

भीड़ नियंत्रण और सुगम दर्शन की विशेष योजना

मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ-2025 के दौरान अयोध्या मंडल में प्रशासन और पुलिस द्वारा किए गए भीड़ नियंत्रण एवं दर्शन व्यवस्था से जुड़े नवाचारों की सराहना की। उन्होंने महाकुंभ के अनुभवों का लाभ उठाते हुए श्रीरामनवमी मेले की प्रभावी योजना तैयार करने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए होल्डिंग एरिया विकसित किए जाएं, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

गर्मी को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं

गर्मी के मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शीतल पेयजल, स्वच्छता और लंगर/फलाहार की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके तहत:
✔ शहर में जगह-जगह वॉटर एटीएम स्थापित किए जाएं।
✔ नगर निगम सुबह, दोपहर और शाम को साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था करे।
✔ अयोध्या के प्रमुख मठों, मंदिरों, घाटों और सरयू नदी की स्वच्छता सुनिश्चित की जाए।
✔ स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं को स्वच्छता अभियान से जोड़कर जागरूक किया जाए।

सुरक्षा और यातायात प्रबंधन

मुख्यमंत्री ने सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण हटाने हेतु नियमित अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही, स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वेडिंग जोन बनाए जाएं।
✔ हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला मंदिर के दर्शन मार्गों पर छाया के लिए कैनोपी लगाई जाए।
✔ श्रद्धालुओं के लिए दर्शन मार्गों पर चटाई बिछाई जाए, ताकि गर्मी से बचाव हो सके।
✔ अयोध्या के प्रमुख स्थलों से मंदिर तक पर्याप्त ई-बसें चलाई जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को लंबी दूरी पैदल न चलनी पड़े।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति होनी चाहिए। इसके लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से रामधुन और भक्तिमय गीतों का प्रसारण किया जाए।
✔ होटलों, धर्मशालाओं और होम स्टे में निर्धारित दरों पर ही शुल्क लिया जाए।
✔ सुरक्षा बलों को श्रद्धालुओं से मित्रवत व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

राज्य सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों पर विशेष समारोह

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने तथा केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 25 से 27 मार्च तक विशेष समारोह आयोजित किए जाएं।
✔ जनपद मुख्यालयों पर प्रभारी मंत्री द्वारा 3 दिवसीय मेले का उद्घाटन किया जाएगा।
✔ राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाए।
✔ थीम आधारित विचार गोष्ठी/संवाद सत्र आयोजित किए जाएं।
✔ योगदान देने वाले विशिष्ट नागरिकों को सम्मानित किया जाए।

जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन

सरकार की युवा उद्यमी विकास योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए विशेष रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जाएंगे।

विकास कार्यों की निगरानी और कानून व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी प्रमुख परियोजनाओं की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं। साथ ही, जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइनों के कारण खुदी सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए।

✔ किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
✔ गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी तहसीलों में फायर टेंडर तैनात किए जाएं।
✔ अधिकारियों को नियमित जनसुनवाई कर जनसमस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।
✔ अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखी जाए।

संतों और जनप्रतिनिधियों से संवाद

बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्री, अयोध्या के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
✔ मुख्यमंत्री ने श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया और महंत प्रेमदास महाराज से भेंट की।
✔ इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के दर्शन कर मंदिर निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार अयोध्या में श्रीरामनवमी मेले की तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन और उत्तम सुविधाएं मिल सकें।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *