गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार ने जनपद बस्ती में सांसद खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ किया

हरिंद्र सिंह/डीडी इंडिया न्यूज

मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल रही:अमित शाह

गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार श्री अमित शाह जी ने आज जनपद बस्ती के अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में सांसद खेल महाकुम्भ का दीप प्रज्ज्वलित कर तथा मशाल जलाकर शुभारम्भ किया। उन्होंने 189 करोड़ रुपये की 89 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल रही है। अब प्रदेश गुंडा एवं माफिया राज से मुक्त होकर विकास की राह पर चल रहा है।
गृह एवं सहकारिता मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में राज्य में चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश में अनेक प्रकार के परिवर्तन एक साथ दिखायी दे रहे हैं। एक तरफ सैकड़ों करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर जनपद के हर युवा को जोड़ने वाला खेल महाकुम्भ आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्देशन में प्रत्येक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में खेल महाकुम्भ आयोजित कर रहे हैं।
गृह एवं सहकारिता मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश, देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन चुका है। नये भारत के नये उत्तर प्रदेश को इण्डिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड-2020 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। आज उत्तर प्रदेश, देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों के निर्माण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क एल0पी0जी0 कनेक्शन एवं सौभाग्य योजना द्वारा लोगों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान करने में प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत सर्वाधिक लाभार्थियों को लोन प्रदान करने एवं सर्वाधिक पौध रोपण करने में भी उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र के अन्तर्गत उद्योग स्थापित करने में प्रदेश द्वितीय स्थान पर है।
गृह एवं सहकारिता मंत्री जी ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 02 करोड़ 53 लाख 98 हजार किसानों को 37 हजार करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का फसली ऋण माफ किया है। 435 लाख मी0टन धान एवं गेहूं किसानों से क्रय करते हुए इसके एवज में किसानों को 80 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 27 मण्डियों को कम्प्यूटरीकृत किया गया है। प्रदेश में नई चीनी मिलें स्थापित की गयी हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में पूरे देश में खेल महाकुम्भ आयोजित किए जा रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद टोक्यो में ओलम्पिक एवं पैरालम्पिक खेलों में भारत के खिलाड़ियों ने अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले उन सभी खिलाड़ियों का प्रधानमंत्री जी ने मार्गदर्शन किया था। प्रदेश सरकार ने भी ओलम्पिक तथा पैरालम्पिक में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को अपनी ओर से सम्मानित किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश एवं देश में आज नौजवानों के मन में खेल के प्रति लगाव बढ़ा है। सभी सांसदगण अपने-अपने जनपदों में खेल महाकुम्भ के कार्यक्रमों को आगे बढ़ा रहे हैं। जनपद बस्ती के जनप्रतिनिधियों ने मिलकर खेल महाकुम्भ का भव्य आयोजन किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यदि इसी प्रकार खेल के आयोजन होते रहे तो निश्चित रूप से जनपद बस्ती के खिलाड़ी भी ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त करेंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि खेलो इण्डिया, खेल महाकुम्भ, प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्टेडियम के निर्माण एवं ओपेन जिम के निर्माण जैसे कार्यक्रमों द्वारा प्रदेश में खेलों के विकास का वातावरण तैयार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार, केन्द्र सरकार के साथ मिलकर खेल विकास की विभिन्न योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सतीश चन्द्र द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य श्री स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share it via Social Media