
दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ। विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह सभागार में अवध प्रांत के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों शिक्षक एवं प्रोफेसर से सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम दरबार पर पुष्पार्चन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मंच पर प्रमुख रूप से क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र, प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप, प्रांत मंत्री देवेंद्र मौजूद रहे। प्राध्यापकों से सीधा संवाद करते हुए अपने वक्तव्य में विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि पूरी दुनिया को हिंदू विचारों के करीब आना पड़ेगा। उन्हें हिंदू विचारों को अपनाना होगा। हिंदु विचार ही मानवजाति के लिए कल्याणकारी है। अगर ऐसा हो रहा है तो यह खुशी की बात है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को हिंदू विचारों से जुड़ना चाहिए।
ईसाई मिशनरियों द्वारा किए जा रहे अवैध मतांतरण, मुस्लिम समाज के एक वर्ग द्वारा चलाए जा रहे लव जिहाद, म्यांमार और बांग्लादेश से हो रहे अवैध मुस्लिम घुसपैठ और हिंदुओं द्वारा कम बच्चा पैदा करने के कारण हिंदू जनसंख्या में असंतुलन उत्पन्न हो रहा है। यह देश के लिए गंभीर विषय है और यही स्थिति रही तो आने वाले समय में स्थिति विकट होगी। इसलिए विश्व हिंदू परिषद इसके लिए समाज को जागरूक तो करेगी ही हिंदुओं से भी आह्वान करती है कि कम से कम दो बच्चे जरूर पैदा करें
म्यांमार और बांग्लादेश के मुस्लिम घुसपैठ कर रहे हैं। इस कारण से उन जिलों में हिंदू अल्पसंख्यक होते जा रहे हैं। ये विदेशी घुसपैठिए जनजाति समाज की लड़कियों से शादी कर जमीन पर भी कब्जा कर रहे हैं। चिंता जाहिर करते हुए कहा कि विवाह के माध्यम से ये राजनीतिक भागीदारी भी बढ़ा रहे हैं। देश को बचाने की जरूरत है। इन घुसपैठियों का राशनकार्ड, आधार कार्ड और वोटर कार्ड जैसे प्रमाणपत्र कैसे बन जा रहा,अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ रोकने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि अवैध मतांतरण, लवजिहाद और गोवंश की तस्करी रोकने के लिए ध्यान आकृष्ट कराने का काम विहिप के लोग कर रहे हैं समाज के सभी वर्गों को इसमें आगे आने की जरूरत है।