मुख्यमंत्री ने किया 200 टीपीडी क्षमता वाले गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का लोकार्पण

स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में डबल इंजन सरकार की अहम पहल

खुले में कूड़े से मिलेगी मुक्ति, गोरखपुर बनेगा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का मॉडल

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर में 200 टन प्रतिदिन (टीपीडी) क्षमता वाले गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें लक्ष्य दिया है कि देश के प्रत्येक नागरिक को “क्वालिटी ऑफ लाइफ” मिले। इसके लिए वैसा ही वातावरण निर्मित करना आवश्यक है, और गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सुविधा से गोरखपुरवासियों को खुले में कूड़ा फेंकने की समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही, खुले वाहनों द्वारा कूड़े के परिवहन से होने वाले प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि सुथनी में 500 टीपीडी क्षमता वाला एक और गार्बेज स्टेशन निर्माणाधीन है, जिसके माध्यम से ‘वेस्ट-टू-वेल्थ’ की परिकल्पना को साकार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर नगर निगम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मॉडल बन रहा है। यहां कचरे का निस्तारण प्राकृतिक विधि से किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया और कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने कूड़ा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने आगे कहा कि गोरखपुर शहर को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए गोड़धोईया नाले का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज, जो पहले स्वयं बीमार था, आज बीमारियों के उपचार का प्रमुख केंद्र बन चुका है। एम्स, गोरखपुर की स्थापना के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश को चिकित्सा सुविधाओं का एक मजबूत आधार मिला है।

रामगढ़ताल की सुन्दरता का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि शहर में पहले जहां हैलोजन बल्बों से स्ट्रीट लाइटिंग होती थी, अब वहां ऊर्जा-कुशल एलईडी लाइटों से पूरा शहर दूधिया रोशनी में जगमगा रहा है। इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी और बिजली की बचत दोनों संभव हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले बिजली की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन आज हर घर को पर्याप्त बिजली मिल रही है। यही सुशासन का प्रमाण है।

इस अवसर पर गोरखपुर के महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, अन्य जनप्रतिनिधि तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *