वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज
मऊ । युवा कल्याण एवं प्रादेषिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत मनोज राय के कर कमलों द्वारा किया गया। सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष जी का स्वागत जिला विकास अधिकारी, उमेष चन्द्र तिवारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 द0 अधिकारी, कृश्ण मोहन पाठक, एवं जिलाक्रीड़ा अधिकारी मुकेष सबरवाल द्वारा बुके देकर एवं बैच अलंकरण और माल्यार्पण द्वारा किया गया। स्वागत भाशण जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी कृश्ण मोहन पाठक द्वारा दिया गया। तत्पष्चात जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा झण्डा रोहण कर के किया गया। आज दिनाक 15 नवम्बर 2021 को एथलेटिक्स, बालीबाल एवं कबड्डी की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रथम दिन के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि राम सिंह वर्मा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विजयी खिलाड़ियों कों पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। एथलेटिक्स में 100 मी0 बालक वर्ग में चन्दन पाण्डेय, वि0,ख0 दोहरीघाट, प्रथम, रंजेष राय, परदहां द्वितीय, सचिन यादव, दोहरीघाट तृतीय, बालिका वर्ग में रानी यादव, कोपागंज प्रथम, षारदा कोपागंज द्वितीय, महिमा चैरसिया दोहरीघाट तृतीय, 200 मी0 बालक वर्ग मंे रंजेष राय परदहां प्रथम, षुभम सिंह परदहां ़िद्वतीय, अभिमन्यु यादव, रानीपुर तृतीय, बालिका वर्ग रानी यादव कोपागंज प्रथम, षारदा कोपागंज द्वितीय, रिसु चैरसिया दोहरीघाट, तृतीय, 400 मी0 बालक वर्ग में अभिनाष यादव परदहां प्रथम, यषवंत सिंह रानीपुर द्वितीय, सुधान्सु पाण्डेय दोहरीघाट तृतीय, बालिका वर्ग रानी यादव कोपागंज प्रथम, अंषिका यादव रतनपुरा द्वितीय, अनुश्का यादव दोहरीघाट तृतीय, 800 मी0 बालक वर्ग में रोहित रानीपुर प्रथम, रामकिषुन रतनपुरा द्वितीय, रामनरायन परदहां तृतीय बालिका वर्ग अरिका कुमारी परदहां प्रथम, अंषिका यादव रतनुपरा द्वितीय, अंषु चैरसिया दोहरीघाट तृतीय, 1500 बालक वर्ग सोनू यादव फ0मण्डाव प्रथम, राजपाल भारद्वाज रतनपुरा द्वितीय, अवधेष यादव फ0मण्डाव तृतीय, बालिका वर्ग मंषा चैहान रतनपुरा प्रथम, अरिका परदहां द्वितीय, अल्का यादव दोहरीघाट तृतीय कबड्डी बालिका वर्ग में कोपागंज प्रथम एवं दोहरीघाट द्वितीय रही बालक वर्ग में परदहां प्रथम, रतनपुरा द्वितीय बालीबाल में कोपागंज प्रथम रहा।
उक्त अवसर पर उमेन्द्र सिंह, अध्यक्ष जिला हांकी संघ, भानु प्रकाष पाण्डेय, अध्यक्ष विष्व हिन्दू परिशद मऊ, आषीश राय, मुख्य मंत्री सम्मानित किसान, पी0एन0 सिंह, सहेन्द्र सिंह, जिला व्यायाम प्रषिक्षक, अम्बुज दूबे, षिवगोविन्द राय, से0नि0 व्यायाम प्रषिक्षक, खेल विभाग के समस्त प्रषिक्षक एवं युवा कल्याण विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।