वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इंडिया न्यूज
मऊ । पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन आज मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सुल्तानपुर में बटन दबाकर अपने कर कमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मुख्य राजस्व अधिकारी केहरी सिंह, जिला सूचना अधिकारी डा0 धनपाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में देखा गया। उक्त अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा कि यह एक्सप्रेसवे यू0पी0 के विकास का एक्सप्रेसवे है, यह यू0पी0 के निर्माण का एक्सप्रेसवे है, यह एक्सप्रेसवे यू0पी0 के संकल्पो का जीता जागता प्रमाण है, यह यू0पी0 की शान है, यह यू0पी0 का कमाल है। पूर्वाचल एक्सप्रेसवे को यू0पी0 की जनता को समर्पित करते हुए अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूॅ। उन्होने कहा कि 341 किमी लम्बा यह एक्सप्रेसवे प्रदेश के 09 जिलो लखनऊ से होने हुए बाराबंकी, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा। पी0एम0 मोदी ने कहा कि यूपी0 में अब कोई जातिवाद नहीं। कोई क्षेत्रवाद नहीं। सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ योगी की सरकार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह एक्सप्रेसवे तीन साल में 22,500 करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है जो कि आने वाले समय में प्रदेश में लाखों करोडो रूपये के निवेश का माध्यम बनेगा। पूर्वाचल एक्सप्रेसवे की विशेषता सिर्फ यही नही है कि यह 9 जनपदां को जोडे़गा बल्कि यह एक्सप्रेसवे लखनऊ को उन शहरां से भी जोड़ेगा जहां विकास की असीम संभावनाएं है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दुनिया में जिसको भी यू0पी0 के लागो का सामर्थ्य देखना हो वो पूर्वाचल एक्सप्रेसवे को देख ले। यह एक्सप्रेसवे नए यू0पी0 का एक्सप्रेसवे है। ये एक्सप्रेसवे यू0पी0 की संकल्प शक्ति का प्रगतिकरण है। यह एक्सप्रेसवे यू0पी0 की बढ़ती अर्थव्यवस्था का प्रतीक है। एक्सप्रेसवे के उद्घाटन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ की एल0ई0डी0 विडियां वैन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया।