
दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ (उत्तर प्रदेश)अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में मधुबन पुलिस ने तकनीक और तत्परता का परिचय देते हुए गुरुवार को कुल 44 हजार रुपये मूल्य के तीन गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए।
बरामद मोबाइल फोन में पहला दीपक गोंड निवासी परशुरामपुर, थाना मधुबन; दूसरा संजय कुमार मल्ल निवासी जजौली, थाना मधुबन; और तीसरा राजन पटेल निवासी दरौंधा माधोपुर, थाना मधुबन का है। ये मोबाइल फोन विगत दिनों अलग-अलग स्थानों से गुम हो गए थे, जिसकी रिपोर्ट पीड़ितों द्वारा दर्ज कराई गई थी।
गुमशुदा मोबाइल वापस पाकर पीड़ितों के चेहरों पर खुशी साफ झलक उठी। पुलिस की इस तत्परता और समन्वय ने न केवल आमजन के बीच विश्वास जगाया है बल्कि यह संदेश भी दिया है कि प्रशासन आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर और सजग है।
मोबाइल बरामदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, उपनिरीक्षक दीपनारायण, कंप्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार सिंह, कांस्टेबल शिवकुमार सरोज और महिला कांस्टेबल बिंदू पटेल की भूमिका सराहनीय रही।