
खराब प्रदर्शन करने वाले वेंडर्स पर कड़ी कार्रवाई होगी – जिलाधिकारी

निर्धारित लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
दैनिक इंडिया न्यूज,मऊ, उत्तर प्रदेश।जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में योजना के क्रियान्वयन की धीमी गति पर डीएम ने गहरी नाराज़गी जताई और संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान परियोजना अधिकारी (नेडा) ने जानकारी दी कि विद्युत वितरण खंड द्वितीय, पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कृषि, सहकारिता एवं समस्त तहसीलों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष अब तक एक भी इंस्टॉलेशन नहीं हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी विभागों को तत्काल प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी बताया गया कि जनपद में अब तक योजना के अंतर्गत 20,397 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से केवल 728 इंस्टॉलेशन पूरे हुए हैं, जबकि 108 इंस्टॉलेशन प्रक्रिया में हैं। जिलाधिकारी ने इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को विशेष प्रयास कर शीघ्र लक्ष्य पूरा करने को कहा।
सकारात्मक पक्ष में नगर पालिका परिषद मऊ, सभी नगर पंचायतें, खंड विकास अधिकारी, विद्युत वितरण खंड तृतीय, खाद्य आपूर्ति, बेसिक शिक्षा, उद्यान और उद्योग विभागों की प्रगति को संतोषजनक बताया गया।
जिलाधिकारी ने वेंडर्स द्वारा प्रचार-प्रसार की कमी और लक्ष्य की पूर्ति में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित वेंडर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, ऐसे वेंडर्स को चिन्हित करने को कहा जिनका प्रदर्शन अत्यंत खराब रहा है। उन्होंने बैंकों को भी लंबित आवेदनों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंच सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, परियोजना निदेशक नेडा अरविंद पांडे, सभी उप जिलाधिकारी, विभागीय अधिकारी और वेंडर्स उपस्थित रहे।
