समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश

@2047 अभियान के तहत जनपद में होंगे दो दिवसीय कार्यक्रम

आमजन से संवाद कर लिया जाएगा प्रदेश विकास का रोडमैप

दैनिक इंडिया न्यूज,मऊ, उत्तर प्रदेश।जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि विकसित भारत @2047 की अवधारणा को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को वर्ष 2047 तक पूर्णतः विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 11 एवं 12 सितंबर को जनपद में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम के अंतर्गत शासन द्वारा नामित प्रबुद्ध जन जनपद के विभिन्न स्थानों पर बैठकों एवं गोष्ठियों का आयोजन करेंगे। इनमें प्रदेश के बीते आठ वर्षों की विकास यात्रा से जनता को अवगत कराया जाएगा तथा भावी रोडमैप पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान छात्रों, शिक्षकों, उद्यमियों, कृषकों, स्वयंसेवी संगठनों, श्रमिक संगठनों, मीडिया एवं आम नागरिकों से सीधा संवाद कर फीडबैक लिया जाएगा।

जनपद स्तरीय नोडल अधिकारियों एवं अन्य विभागीय नोडलों को भी इस अभियान के लिए दायित्व सौंपे गए हैं। सूचना विभाग की ओर से लगाए गए होर्डिंग्स पर विशेष QR कोड अंकित है, जिसे स्कैन कर नागरिक अपने सुझाव निःशुल्क साझा कर सकते हैं। उत्कृष्ट सुझाव देने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान मात्र एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रदेश की समृद्धि का शताब्दी पर्व है। जनता की सहभागिता से ही समर्थ और विकसित उत्तर प्रदेश का सपना 2047 तक साकार हो सकेगा।

जनपद हेतु नामित प्रबुद्ध जनों में—

डॉ. दयानिधि मिश्रा, सेवानिवृत्त आईपीएस

डॉ. वशिष्ठ नारायण पांडे, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय

श्री पृथ्वी पाल सिंह, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता (स्तर-1), यूपीपीसीएल
शामिल हैं।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *