
“भारत माता के सच्चे सपूत थे पंत जी” – मुख्यमंत्री

“हिन्दी और राष्ट्र की अखण्डता के लिए पंत जी के प्रयास अविस्मरणीय”
दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ/गोरखपुर, 10 सितम्बर 2025।गोरखपुर में आज उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत जी की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने भावुक शब्दों में कहा – “पं. गोविन्द बल्लभ पंत केवल एक स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे, बल्कि भारत माता के सच्चे सपूत थे। सैकड़ों वर्षों की गुलामी के बाद जब सब कुछ अस्त-व्यस्त था, तब पंत जी ने साहसिक निर्णय लेकर उत्तर प्रदेश को विकास की अग्रिम पंक्ति में खड़ा किया।”
उन्होंने आगे कहा – “उत्तर प्रदेश के विकास की कार्ययोजना बनाने में पंत जी की भूमिका अविस्मरणीय रही। मुख्यमंत्री पद के बाद गृहमंत्री के रूप में उन्होंने राजभाषा हिन्दी के लिए स्तुतितुल्य प्रयास किए और सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा देश की एकता व अखण्डता के लिए किए गए प्रयासों को आगे बढ़ाया।”
योगी आदित्यनाथ ने पंत जी की जयंती को राष्ट्र के लिए प्रेरणा बताते हुए कहा – “उनके आदर्श आज भी हमें कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति की ओर प्रेरित करते हैं।”
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।