जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न

त्योहार में गाइडलाइन के विपरीत कोई कार्य न करें – जिलाधिकारी


त्योहारों में नई परंपरा की शुरुआत न करें – पुलिस अधीक्षक

दैनिक इंडिया न्यूज,मऊ, उत्तर प्रदेश ।जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं तथा जुलूस आयोजकों को आगामी पर्वों को सामुदायिक सद्भाव और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के विपरीत कोई कार्य न किया जाए। मूर्ति विसर्जन मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पीस कमेटी के सदस्य आपसी समन्वय स्थापित कर त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करें।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मेला आयोजनों में बड़े झूलों को बिना अनुमति न लगाया जाए। दशहरा और दुर्गा पूजा महत्वपूर्ण त्योहार हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए सभी पंडालों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी और पुलिस द्वारा सतत पेट्रोलिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीजे के कारण दुर्घटनाओं की संभावना अधिक होती है, इसलिए समिति के पदाधिकारी इसका विशेष ध्यान दें। सभी पंडाल स्थलों पर प्रशासनिक अधिकारियों और समिति पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर अंकित किए जाएं।

पुलिस अधीक्षक इलामारन ने कहा कि शारदीय नवरात्र, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और दशहरा पर्व पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं तथा विसर्जन यात्रा मार्ग की जानकारी ली और स्पष्ट किया कि त्योहारों में किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न की जाए। उन्होंने कहा कि भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाएं तथा किसी भी अफवाह से बचें। यदि कोई अराजकता फैलाने का प्रयास करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। समिति के सदस्य पंडालों के आसपास शराब का सेवन करने वालों पर निगरानी रखें और इसकी सूचना पुलिस को दें।

अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने दुर्गा पूजा एवं रामलीला समितियों को आश्वासन दिया कि इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था पिछले वर्षों से बेहतर होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि पंडालों में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए जाएं और सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। डीजे केवल मानकों के अनुरूप ही बजेंगे। साथ ही सुरक्षा सामग्री अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहे। धार्मिक गानों और नारों के अलावा अन्य किसी प्रकार का गाना या नारा प्रसारित न किया जाए।

नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में सफाई और पेयजल की व्यवस्था बेहतर की जाएगी। थानाध्यक्षों ने बताया कि थाना स्तर पर रामलीला और दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक कर विवादित मामलों का निस्तारण कर लिया गया है।

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी दिनेश, नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार, सभी क्षेत्राधिकारी, उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, रामलीला समिति, दुर्गा पूजा समिति तथा शांति समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *