मंत्री ए.के. शर्मा ने अंबेडकर प्रतिमा व शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

पूर्वज स्मृति दिवस कार्यक्रम में की सहभागिता, मधुबन के विकास के प्रति जताई प्रतिबद्धता

“मधुबन हमारे दिल में बसता है, विकास कार्यों से कभी नहीं करूंगा इनकार” – ए.के. शर्मा

दैनिक इंडिया न्यूज,मऊ, उत्तर प्रदेश।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने अपने मऊ जनपद भ्रमण के दौरान मधुबन चौक स्थित भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे शहीद स्मारक पहुंचे और राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन किया।

इसके उपरांत मंत्री ए.के. शर्मा ने सरस्वती शिशु मंदिर, मधुबन में राष्ट्रीय सैंथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा द्वारा आयोजित पूर्वज स्मृति दिवस एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने पूर्वजों के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा –“पूर्वजों के आदर्श, त्याग और संस्कार हमारी ऊर्जा का स्रोत हैं। मधुबन की धरती वीरों और महापुरुषों की भूमि रही है, जिसने सदैव समाज, राष्ट्र और संस्कृति के उत्थान में अमूल्य योगदान दिया है। हमें इस धरोहर को सहेजकर आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना होगा।”

मंत्री ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि मधुबन से उनका विशेष जुड़ाव है। उन्होंने कहा –
“मधुबन शहीदों की धरती है और मधुबन हमारे दिल में बसता है। यही कारण है कि जब भी यहां के विकास का कोई प्रस्ताव मेरे पास आता है, मैं उसे ना नहीं कर पाता।”

कार्यक्रम के दौरान मल्ल समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। शर्मा ने इन मांगों पर गंभीरता से विचार का आश्वासन देते हुए कहा कि यथासंभव इन्हें पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय मल्ल सैथवार स्वाभिमान मोर्चा मधुबन द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया।

मंत्री ने भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगरू प्रसाद गुप्ता के घर अहिलासपुर पहुंचकर उनसे भेंट की और मधुबन के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फतहपुर मंडाव प्रवीण कुंवर सिंह शुभम, मधुबन नगर पंचायत अध्यक्ष आरती मल्ल, प्रशांत मल्ल, मनोज सिंह, गुड्डू मल्ल, विकाश मल्ल, शंकर मद्धेशिया, सभासद प्रवीण मल्ल, सर्वजीत मल्ल, बीर सिंह, आलोक मल्ल, घनश्याम मल्ल, सतीश मल्ल, कमलेश मल्ल, रितेश मल्ल समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *