80 हजार रूपये मूल्य के चार मोबाइल बरामद कर पुलिस ने वास्तविक मालिकों को सौंपे,

ब्यूरो/ दैनिक इंडिया न्यूज,मऊ,उत्तर प्रदेश।मधुबन पुलिस ने सीई आई आर पोर्टल की मदद से सोमवार को 80 हजार रूपये मूल्य के चार मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए । पहला बरामद मोबाइल फोन सुधीश निवासी खीरीकोठा थाना मधुबन , दूसरा मोबाइल फोन किशन राजभर निवासी सरायमेवागिरि थाना मधुबन, तीसरा मोबाइल फोन कृष्णानन्द निवासी मझवारा थाना घोसी व चौथा मोबाइल फोन रंजना देवी निवासी दुबारी रमऊपुर थाना मधुबन के थे जो विगत दिनों पहले विभिन्न स्थानों से गुम हो गए थे । मोबाइल पाकर सभी पीड़ितों के चेहरे खुशी से खिल उठे । उन्होंने मधुबन पुलिस और सरकार द्वारा संचालित सीई आई आर पोर्टल की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल ने आम नागरिकों की सुरक्षा और विश्वास को और मजबूत किया है । पुलिस की इस तत्परता और तकनीकी समन्वय ने लोगों में विश्वाश की भावना को और मजबूत किया है । बरामदगी टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, उपनिरीक्षक दीपनारायण, कंप्यूटर आपरेटर पवन कुमार सिंह, कांस्टेबल शिवकुमार सरोज, महिला कांस्टेबल बिंदू पटेल शामिल थे ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *