
राजौरी-पुंछ के 117 प्रभावित परिवारों को दी राहत सामग्री और 42 लाख की आर्थिक मदद

जितेंद्र प्रताप सिंह बोले – “नाना पाटेकर असल जिंदगी के सच्चे हीरो”

दैनिक इंडिया न्यूज।भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर ने यह साबित कर दिया है कि वह केवल पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी नायक हैं। अपने एनजीओ निर्मला गजानन फाउंडेशन के माध्यम से उन्होंने भारतीय सेना के साथ मिलकर राजौरी और पुंछ जिलों के 117 परिवारों को राहत सामग्री के साथ-साथ 42 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी। ये वे परिवार हैं जो हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की गोलीबारी से प्रभावित हुए।
सोमवार को जब नाना पाटेकर ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सहायता सामग्री सौंपी, तो वे भावुक हो उठे। उन्होंने कहा—
“यह उन परिवारों के लिए एक छोटा सा योगदान है जो हमारे अपने हैं और केवल इसलिए कष्ट झेल रहे हैं क्योंकि वे सीमाओं पर रह रहे हैं। हम उन्हें यह संदेश देना चाहते हैं कि वे अकेले नहीं हैं।”
इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने नाना पाटेकर के इस कार्य का स्वागत करते हुए कहा—
“नाना पाटेकर पर्दे पर हीरो नहीं हैं, वे असल जिंदगी में भी सच्चे हीरो हैं। यह कदम केवल मानवीय नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। सीमाओं पर रहने वाले हर परिवार का दर्द पूरा भारत महसूस करता है और नाना पाटेकर ने आज उस भावना को कर्म में बदलकर दिखा दिया है।”
इस राष्ट्रवादी पहल ने देशभर में संदेश दिया है कि “भारत के हर नागरिक का मन और धन, सीमा पर तैनात सैनिकों और उनके परिवारों के साथ खड़ा है।”