पहलगाम हमले का गुनहगार बेनकाब, ऑपरेशन महादेव से आतंकियों की कमर टूटी

फोरेंसिक जांच से बड़ा सुराग, मोहम्मद कटारिया गिरफ्तार

चीन से बने उपकरणों पर इंटरसेप्ट हुई थी एन्क्रिप्टेड बातचीत

दैनिक इंडिया न्यूज़,जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में आतंकियों की मदद करने वाले मोहम्मद कटारिया को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। जुलाई में हुए ऑपरेशन महादेव के दौरान बरामद हथियारों और उपकरणों की फोरेंसिक जांच से यह गिरफ्तारी संभव हुई। सूत्रों के मुताबिक, कटारिया को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

यह कार्रवाई सरकार के उस सख्त संदेश को दर्शाती है कि पहलगाम हमले के हर गुनहगार को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह गिरफ्तारी पहला बड़ा कदम मानी जा रही है।

गौरतलब है कि ऑपरेशन महादेव 22 मई से शुरू होकर कई हफ्तों तक चला था। श्रीनगर के नज़दीक दाचीगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता जानकारी के बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ा। इसी दौरान सेना ने चीन निर्मित उपकरणों पर हो रही एन्क्रिप्टेड बातचीत इंटरसेप्ट कर आतंकियों की लोकेशन और नेटवर्क का पर्दाफाश किया।कटारिया की गिरफ्तारी साफ संकेत देती है कि अब न आतंकियों के मददगार बचेंगे और न उनके सरगना।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *