दिल्ली ने मिलकर सेवा और संस्कार की मिसाल पेश कीश्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर ‘एक दिन – एक घंटा – एक साथ श्रमदान’ कार्यक्रम आयोजित

दैनिक इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली।
श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर “एक दिन – एक घंटा – एक साथ श्रमदान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अंतर्गत दिगंबर जैन लाल मंदिर से गुरुद्वारा शीशगंज साहिब तक सफाई अभियान में लोगों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

यह कार्यक्रम केवल सफाई का अभियान नहीं था, बल्कि गांधी जी के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाने और दीनदयाल जी के विचार—अंतिम जन तक सम्मान और सुविधा पहुँचाने—को व्यवहार में उतारने का संकल्प था।

कार्यक्रम में चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रवीण खंडेलवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही, सभी सरकारी विभागों के अधिकारी, सैकड़ों सफाईकर्मी और नागरिकों ने इस अभियान में योगदान दिया। उन्होंने मिलकर यह संदेश दिया, “सेवा ही संकल्प है, श्रम ही साधना है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर दिल्ली में यह प्रयास अब एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। आयोजन का उद्देश्य न केवल राजधानी को साफ-सुथरा बनाना है, बल्कि इसे पूरे देश के लिए आदर्श और प्रेरणादायी उदाहरण बनाना भी है।

संपूर्ण अभियान ने यह स्पष्ट किया कि देश तब बदलता है, जब हर नागरिक जिम्मेदारी उठाता है और सेवा को अपनी प्राथमिकता बनाता है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *