
युवा स्वरोजगार योजना के निरस्त आवेदनों की होगी जांच, लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश

दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ
मऊ। जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उद्यमियों की समस्याओं पर खुलकर चर्चा हुई और कई अहम निर्देश दिए गए।
उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने जानकारी दी कि जिले में निवेश से जुड़े 38 प्रस्तावों में से 29 प्रस्तावों में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है, जबकि शेष 9 प्रस्तावों में विलंब की स्थिति बनी हुई है। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को तुरंत समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए और उद्यमियों से कहा कि किसी भी बाधा की सूचना सीधे प्रशासन को दें।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा में पता चला कि 123 भौतिक और 238 लाख रुपये के वित्तीय लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 85 आवेदन बैंकों को भेजे गए, जिनमें 33 को स्वीकृति और 30 को ऋण वितरण हुआ है। उद्यमियों ने आरोप लगाया कि यूनियन बैंक घोसी शाखा ने बिना कारण कई आवेदन निरस्त कर दिए। इस पर एडीएम ने शाखा प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने और सभी अस्वीकृत आवेदनों की जांच कराने के निर्देश दिए। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में जिले को 1850 का लक्ष्य मिला था, जबकि 2424 आवेदन बैंकों को भेजे गए। इनमें 904 को स्वीकृति और 874 को ऋण वितरण हो चुका है।
बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रगति की समीक्षा भी हुई। 709 आवेदनों में प्रथम स्तर पर 311, द्वितीय स्तर पर 255 और तृतीय स्तर पर 233 आवेदनों को मंजूरी मिली। एडीएम ने सत्यापन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने तथा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही, औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली पोल शिफ्टिंग, जलभराव, नालों की सफाई और कूड़ा निस्तारण जैसी समस्याओं पर भी कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई करने को कहा गया।
बैठक में उपायुक्त उद्योग सहित जनपद स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।