मऊ: डॉन वास्को स्कूल में छात्राओं को अधिकार और सुरक्षा की जानकारी देकर किया सशक्त

दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ । मिशन शक्ति अभियान 5.0 और सेवा पखवाड़ा “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के अंतर्गत डॉन वास्को स्कूल, दक्षिण पोखरा में छात्राओं के लिए पर्सनल सेफ्टी और अधिकारों को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना (सामान्य और निराश्रित महिला), हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1098 चाइल्डलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन और 1930 साइबर सुरक्षा नंबर की जानकारी दी गई। इसके साथ ही दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम और पोक्सो एक्ट जैसी महत्वपूर्ण कानूनी व्यवस्थाओं के बारे में भी छात्राओं को विस्तार से बताया गया।

महिला कल्याण विभाग से जिला मिशन समन्वयक अर्चना राय, जेंडर स्पेशलिस्ट राखी राय, तृप्ति राय, शाहबाज अली और महिला पुलिस थाना दक्षिण टोला की एस.एस.आई. बसंत लाल, एस.आई. निशा त्रिपाठी, एस.आई. राहुल कुमार एवं अन्य महिला पुलिसकर्मी, विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि राय, शिक्षक और स्टाफ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनाना था। आयोजकों ने कहा कि ऐसी पहल से न केवल छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि उन्हें समाज में सुरक्षित और सशक्त जीवन जीने की दिशा भी मिलती है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *