
संबंधित विभाग निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार करें कार्य — मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर
दैनिक इंडिया न्यूज़।मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में आज मिशन शक्ति फेज-5.0 की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, महिला कल्याण, पंचायती राज, बाल विकास एवं पुष्टाहार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अब तक कराए गए कार्यों की विभागवार समीक्षा की और आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुरूप प्रत्येक विभाग अपनी निर्धारित कार्य योजना के तहत कार्य सुनिश्चित करे, ताकि मिशन शक्ति अभियान को सफलता के नए आयाम तक पहुंचाया जा सके।
उन्होंने सभी अधिकारियों से शासन की मंशा के अनुरूप गंभीरता एवं निष्ठा से कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. श्वेता त्रिपाठी को निर्देशित किया कि सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत कार्यक्रमों का तिथि वार कैलेंडर तैयार किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रमों में ख्यातिप्राप्त महिला प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और मिशन शक्ति के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार राघवेंद्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. श्वेता त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
