
दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने सोमवार को लाटूश रोड स्थित होटल शिमला पैलेस (निकट पुराना आरटीओ कार्यालय) में आयोजित व्यापारी समाज के विशेष कार्यक्रम “हर घर स्वदेशी – घर घर स्वदेशी” में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह कार्यक्रम “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के अंतर्गत आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारियों व नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वदेशी को जीवन का हिस्सा बनाकर “स्वदेशी अपनाओ – भारत बनाओ” का संकल्प लिया।
व्यापारियों को संबोधित करते हुए नीरज सिंह ने कहा कि
“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भरता की दिशा में विश्व मंच पर एक नई पहचान बनाई है। मोदी जी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विज़न ने देशवासियों में स्वदेशी के प्रति नई चेतना जगाई है। अब समय है कि 140 करोड़ भारतीय मिलकर ‘हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी’ का संकल्प लें, ताकि भारत के उत्पादों की गूंज पूरे विश्व में और प्रबल हो।”
उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज न केवल आर्थिक रूप से, बल्कि वैचारिक रूप से भी आत्मनिर्भर बन रहा है। यह अभियान उसी राष्ट्रवादी दृष्टि को आगे बढ़ाने का प्रयास है जो भारत की अस्मिता, स्वाभिमान और स्वदेशी भावना से प्रेरित है।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में व्यापारी समाज से राजेन्द्र गुप्ता, अजय त्रिपाठी ‘मुन्ना जी’, हाफिज जलील अहमद और रितेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा महानगर अभियान संयोजक अभिषेक खरे ने कुशलतापूर्वक किया।
नीरज सिंह ने अंत में कहा कि —
“स्वदेशी केवल व्यापार का विषय नहीं, यह राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। जब हम अपने देश के उत्पादों को अपनाते हैं, तो हम भारत की आत्मा को सम्मान देते हैं।”