लखनऊ विकास को नई ऊँचाई: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकीपुरम में लोकार्पण और शिलान्यास किया

पहली बैठक में तय हुआ विकास का रोडमैप

दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ : रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने जानकीपुरम योजना सेक्टर एफ में एचएएल के सीएसआर फंड से निर्मित सामुदायिक केंद्र और सेक्टर 6 में पुस्तकालय का लोकार्पण कर लखनऊवासियों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने का संदेश दिया। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अटल चौराहे पर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की कांस्य प्रतिमाओं का उद्घाटन किया गया। साथ ही 1250 सोलर स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण और 250 ओपन जिम का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुआ।

रक्षा मंत्री ने कहा कि लखनऊ के विकास के लिए मेरी प्रतिबद्धता अटूट है। उन्होंने नासिक में तैयार किए गए 4.5 जनरेशन फाइटर प्लेन का उदाहरण देते हुए कहा कि आधुनिक तकनीक और बुनियादी ढांचे में निवेश के माध्यम से ही शहर का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने सामुदायिक केंद्र और पुस्तकालय निर्माण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ये नागरिकों को सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियों में सहयोग देंगे।

उन्होंने बताया कि अप्रैल में पहला फ्लाईओवर बनकर तैयार हुआ था, अब 14 फ्लाईओवर बन चुके हैं और 11 स्वीकृत हैं। अवध चौराहे पर अंडरपास का निर्माण जारी है। 1250 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जा चुकी हैं और सर्कुलर ट्रेन के लिए फंड स्वीकृत हो चुका है। रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि चाहे मैं सांसद रहूं या नहीं, लखनऊ के विकास के प्रति मेरी प्रतिबद्धता स्थायी रहेगी।

रक्षा मंत्री ने लखनऊ को विश्वस्तरीय शहर बनाने का संकल्प दोहराया और कहा कि वैश्विक विमान कनेक्शन और स्वच्छता में उत्कृष्टता शहर की पहचान बढ़ाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि लखनऊ के हर नागरिक और प्रशासन का सहयोग इस विकास यात्रा में आवश्यक है।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि रक्षा मंत्री की उपस्थिति दीपावली को विशेष बना रही है और लखनऊ अब अंतरराष्ट्रीय मानकों पर विकसित शहर के रूप में उभर रहा है। राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि मेट्रो विस्तार और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने लखनऊ को देश और विश्व मानचित्र पर नई पहचान दी है।

कार्यक्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ. नीरज बोरा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एलडीए अधिकारी और अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। संचालन महानगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर ने किया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *