गोरखपुर सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी पंजाब से गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया धमकी वाला मोबाइल

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,गोरखपुर। गोरखपुर सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। गोरखपुर पुलिस ने तेज़ी और सूझबूझ के साथ कार्रवाई करते हुए पंजाब के लुधियाना से आरोपी अजय कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सांसद को फोन पर धमकी दी थी कि “बिहार आओ, गोली मार दूंगा।” इस धमकी के बाद पूरे गोरखपुर में सनसनी फैल गई थी।

धमकी मिलने के तुरंत बाद सांसद के निजी सचिव ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टेक्निकल सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन के जरिए आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया। गोरखपुर पुलिस टीम ने लुधियाना पहुंचकर उसे धर दबोचा। आरोपी के पास से वही मोबाइल बरामद किया गया जिससे धमकी दी गई थी।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और सफाई में कहा कि वह नशे में था, इसलिए गलती हो गई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह हरकत किसी निजी रंजिश का नतीजा थी या इसके पीछे किसी बड़ी साजिश की भूमिका थी।

गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया और सोमवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। थाना रामगढ़ ताल पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया।

गिरफ्तार आरोपी अजय कुमार यादव लुधियाना के फतेहगढ़ मोहल्ला, बग्गा कला का रहने वाला है। पुलिस अब उसके मोबाइल डेटा और कॉल रिकॉर्ड की जांच कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि उसके पीछे कोई और व्यक्ति या संगठन तो नहीं है।

रवि किशन को मिली धमकी के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं। हालांकि अब आरोपी की गिरफ्तारी से राहत की सांस जरूर मिली है, लेकिन यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और कितनी सजगता की आवश्यकता है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *