

दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ। पूर्वी विधानसभा में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन महानगर स्थित गोल्डन सेलिब्रेशन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण, प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला तथा भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण ने कहा कि उनका राजनीतिक जीवन चार दशक पूर्व एक बूथ अध्यक्ष के रूप में आरंभ हुआ था। आज वे विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी और राज्यसभा सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई भी कार्यकर्ता छोटा नहीं होता, प्रत्येक कार्यकर्ता के पास अवसर है कि वह मेहनत और निष्ठा से राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सके।
उन्होंने कहा कि लगभग 20 वर्षों बाद मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक शुद्ध एवं पारदर्शी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विकास मॉडल आज जन-जन तक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पहुँच रहा है, जिससे विपक्षी दल विचलित हैं। जिनके पास कोई मुद्दा नहीं, वे सुधार कार्यों में खामियां निकालकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
डॉ. लक्ष्मण ने कहा कि विपक्ष द्वारा घुसपैठियों को आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र दिलाकर लोकतंत्र की सुरक्षा पर आघात पहुँचाने का प्रयास किया गया, जिसे चुनाव आयोग अब शुद्ध कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, उस पर आरोप लगाना दरअसल अपनी विफलता को छिपाने का प्रयास है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 2027 के चुनाव की दिशा इन्हीं मतदाता सूचियों से तय होगी, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के साथ मिलकर एक माह तक घर-घर जाकर नाम जुड़वाने का कार्य करें। बूथ अध्यक्ष अपने क्षेत्र में कार्य समितियाँ बनाकर जिम्मेदारी का बंटवारा करें और सुनिश्चित करें कि पार्टी विचारधारा से जुड़े किसी भी मतदाता का नाम सूची से न छूटे। ऑनलाइन माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक कर नाम जुड़वाने का अभियान चलाया जा सकता है।
प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि बूथ अध्यक्षों का पहला कार्य BLO से समन्वय स्थापित करना है। उन्हें आने वाले 30 दिनों तक क्षेत्र के प्रत्येक परिवार से संपर्क कर मतदाता सूची के प्रारूप भरवाने हैं। उन्होंने बताया कि एक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता होंगे।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी परिवार के नाम अलग-अलग बूथों पर न हों और मतदान केंद्र पास के क्षेत्र में ही बने। नाम जोड़ने-घटाने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर तक है, इसलिए बूथ अध्यक्ष समयसीमा के भीतर इस कार्य को प्राथमिकता से करें। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 50 नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए और इसके लिए विशेष अभियान दिवस चलाकर BLO के साथ कार्य किया जाए।
महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने कहा कि पूर्वी विधानसभा के 417 बूथों के अध्यक्ष अगले 30 दिनों तक हर मतदाता से व्यक्तिगत संपर्क करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ को सशक्त और संगठित बनाने का संकल्प लें। इसी क्रम में भाजपा लखनऊ महानगर ने प्रत्येक बूथ पर BLA-2 नियुक्त किए हैं जो BLO के साथ घर-घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी बूथ समितियाँ स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाकर मतदाता सूची में संशोधन, नाम जोड़ने, सुधार और विलोपन की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित न रह जाए।
कार्यक्रम में महामंत्री राम अवतार कन्नौजिया, उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, संयोजक चेतन विष्ट, के.के. जायसवाल, अनुराग साहू, पंकज सक्सेना, मंडल अध्यक्ष रीना चौरसिया, समित खन्ना, अभिषेक राय, नरेंद्र देवड़ी सहित पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।
