विद्युत कर्मियों को मिले सुरक्षा उपकरण — नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा, सुरक्षा और सेवा दोनों हैं सर्वोच्च प्राथमिकता

जनसेवा भाव से कार्य करने का दिया संदेश
ऊर्जा विभाग की कार्य संस्कृति में सुधार पर बल

दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने अपने मऊ प्रवास के दौरान बहुउद्देशीय मंगलम भवन में आयोजित कार्यक्रम में विद्युत विभाग के कर्मियों को सुरक्षा उपकरण वितरित किए।

इस अवसर पर मंत्री शर्मा ने कहा कि विद्युतकर्मी प्रदेश के विकास की रीढ़ हैं, उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं सुविधा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कर्मियों को सुरक्षा हेलमेट, दस्ताने, बेल्ट, जूते आदि उपकरण प्रदान करते हुए कहा —

“आपकी सुरक्षा ही आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। जब आप सुरक्षित रहेंगे तभी प्रदेश रोशन रहेगा।”

मंत्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में ऊर्जा व्यवस्था को सुदृढ़, पारदर्शी एवं तकनीकी रूप से सक्षम बनाने का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग केवल बिजली आपूर्ति का माध्यम नहीं, बल्कि जनसेवा का एक मिशन है। उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे निष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी के साथ प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।

कर्मचारियों से संवाद करते हुए श्री शर्मा ने कहा —

“कार्य के प्रति समर्पण ही आपकी पहचान है। आप सभी सुरक्षित और अनुशासित होकर सेवा भाव से कार्य करें। विद्युत विभाग में कार्य करना केवल नौकरी नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है।”

मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि फील्ड में कार्यरत लाइनमैनों और ग्राउंड स्टाफ को सभी आवश्यक उपकरण, प्रशिक्षण और सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं ताकि किसी कर्मचारी को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिशासी अभियंता (विद्युत), अधिशासी अधिकारी सहित बड़ी संख्या में विद्युतकर्मी उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *