आत्मनिर्भर भारत – युवा संवाद संगोष्ठी में युवाओं को मिला उद्यमशीलता का संदेश

दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ। आत्मनिर्भरता और उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के संयोजन में “आत्मनिर्भर भारत – युवा संवाद संगोष्ठी” का आयोजन ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के अटल सभागार में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. नीरज सिंह, चेयरमैन, फिक्की उत्तर प्रदेश ने भारत की आर्थिक यात्रा को 19वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने तक के परिवर्तन के रूप में रेखांकित किया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि “युवाओं को नौकरी खोजने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनना चाहिए।”

संगोष्ठी के दौरान सीएम युवा मिशन द्वारा विश्वविद्यालय के छात्रों — आयुष गुप्ता, अदिति सिंह, अज़मत अली, जशनदीप सिंह — को “आत्मनिर्भर भारत के ब्रांड एम्बेसडर” के रूप में चयनित किया गया। इन छात्रों ने उत्कृष्ट सहभागिता और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया।

मुख्य वक्ता श्रीमती शिवानी, उप आयुक्त (उद्योग) एवं सीएम युवा मिशन, ने बताया कि “भारत की 65 प्रतिशत जनसंख्या युवा है, जिनमें से अधिकांश रोजगार की तलाश में हैं। हमें युवाओं को उद्यमशीलता की दिशा में आगे बढ़ाना होगा।” उन्होंने बताया कि सीएम युवा मिशन के अंतर्गत अब तक एक लाख से अधिक युवाओं ने अपने स्टार्टअप शुरू किए हैं, और इस संख्या को शीघ्र ही 1.5 लाख तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के लगभग 200 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सत्र का समापन प्रो. सैयद हैदर अली, डीन एवं अध्यक्ष, वाणिज्य संकाय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अजय तनेजा, कुलपति ने की। इस अवसर पर अभियान संयोजक अभिषेक खरे, डा. नीरज शुक्ला, डा. मनीष कुमार, डा. जैबुन निसा एवं आफरीन फातिमा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *