
दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ पूर्वी विधानसभा में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर भव्य राष्ट्रीय एकता यात्रा का आयोजन हुआ। क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और क्षेत्रीय विधायक ओपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

यात्रा का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर, सेक्टर-ए, इंदिरा नगर से प्रारम्भ हुआ।भारत माता की जय, सरदार पटेल अमर रहे के देशभक्ति के नारों के बीच पैदल मार्च करते हुए यात्रा भूतनाथ मार्केट पहुँची, जहाँ स्थानीय व्यापारियों एवं नागरिकों ने पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। पदयात्रा हर्षोल्लास, देशभक्ति और संगठन शक्ति की भावना से ओतप्रोत रही।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि भूतनाथ मार्केट के बाद यात्रा लक्ष्मणपुरी स्थित फॉर्मेटिव डे स्कूल, मिठाईवाला चौराहा होते हुए महामना मालवीय इंटर कॉलेज, गोमती नगर पहुँची, जहाँ इसका समापन हुआ।
यात्रा समापन पर सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने सरदार पटेल के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए उनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता।
डॉ नीरज सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का सपना आत्मनिर्भर भारत का था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
विधायक श्री ओ.पी. श्रीवास्तव ने कहा कि “अंग्रेज भारत को दो नहीं, बल्कि 565 टुकड़ों में बाँटने की साज़िश कर रहे थे। ऐसे नाजुक समय में अदम्य इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प के धनी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी सूझबूझ और कूटनीतिक कौशल से 565 में से 562 रियासतों को भारत में विलय कराया। उन्होंने अपने प्रयास से भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाए रखा।”
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मोहसिन रज़ा, राकेश सिंह , रामअवतार कन्नौजिया जी एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष सीता नेगी सहित मंडल अध्यक्षगण, पार्षदगण, शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, समाजसेवी, वरिष्ठजन, महिलाएँ एवं युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
