
दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ। लखनऊ के सांसद एवं केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार 15 नवंबर को दो दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री शनिवार प्रातः 11:40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे सदर जाएंगे और संस्कृत पाठशाला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 4:00 बजे वे राजाजीपुरम स्थित राजकुमार चिल्ड्रन एकेडमी में आयोजित “वरिष्ठ कार्यकर्ता जन संवाद” कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के उपरांत वे राज्यसभा सांसद संजय सेठ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर जाएंगे।
अगले दिन रविवार 16 नवंबर को अपराह्न 12:00 बजे, रक्षा मंत्री सेक्टर-19, पासी चौराहा, वृंदावन कॉलोनी में आयोजित शहीद वीरांगना ऊदा देवी शहीदी दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
कार्यक्रम के पश्चात अपराह्न 1:00 बजे वे वृंदावन कॉलोनी से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 1:20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
