
दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ/नई दिल्ली।भारत के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र की गौरवशाली परंपरा के अंतर्गत राजधानी नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में राष्ट्रीय गौरव सम्मान–2025 समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामय अवसर पर पं. अजीत मिश्र को अशोक चक्र स्तंभ से विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें मंदिरों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार, गौ सेवा तथा भागवत कथा के माध्यम से सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में दिए गए उनके अतुलनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। समारोह का आयोजन राष्ट्रीय हिंदी दैनिक ‘आज का प्रहरी’ द्वारा किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से पधारे सैकड़ों गणमान्य अतिथियों, वरिष्ठ पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
सम्मान प्रदान करने का दायित्व भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी एवं भारत माता मिशन के केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा निभाया गया। पं. अजीत मिश्र वर्तमान में गो सेवा एवं भागवत कथा दायित्व संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वे वाराणसी सहित देशभर के अनेक प्राचीन मंदिरों के संरक्षण, पुनरुद्धार तथा सनातन धर्म की सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने में वर्षों से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि पं. अजीत मिश्र का संपूर्ण जीवन सेवा, संस्कार और सनातन मूल्यों को समर्पित है। उन्होंने मंदिरों की रक्षा, गौ संरक्षण और धार्मिक चेतना को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य निस्वार्थ भाव से किया है, जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवियों ने की, जबकि मंच संचालन प्रतिष्ठित पत्रकारों द्वारा किया गया। समारोह के समापन अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने पं. अजीत मिश्र को इस सम्मान के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर सेवा कार्यों की कामना की।
