प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का अवध में प्रथम आगमन: लखनऊ से अयोध्या तक गूंजेगा स्वागत, रामलला दर्शन को रवाना होंगे हजारों कार्यकर्ता

दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के अवध क्षेत्र में प्रथम आगमन को ऐतिहासिक और स्मरणीय बनाने की तैयारियाँ पूर्ण वेग से चल रही हैं।

प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए 12 जनवरी को लखनऊ आगमन पर उनके भव्य स्वागत तथा तत्पश्चात हजारों कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या धाम में श्रीरामलला के दर्शन को लेकर भाजपा लखनऊ महानगर इकाई द्वारा व्यापक रणनीति तैयार की गई है। इसी क्रम में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में हलवासीया कोर्ट, हजरतगंज में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वागत कार्यक्रम की रूपरेखा और संगठनात्मक दायित्वों पर गहन मंथन हुआ।

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश अध्यक्ष के लखनऊ आगमन पर नैमिषारण्य गेस्ट हाउस, समता मूलक चौराहा तथा वेव मॉल के समीप भव्य मंच सज्जा के साथ उनका अभिनंदन किया जाएगा। मार्गभर पुष्पवर्षा, शंखनाद, ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ स्वागत कार्यक्रम को जनउत्सव का स्वरूप दिया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से लगभग 200 वाहनों का काफिला प्रदेश अध्यक्ष के साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगा, जहाँ श्रीराम जन्मभूमि में दर्शन-पूजन एवं संगठनात्मक बैठक के उपरांत कार्यक्रम का समापन होगा।

स्वागत कार्यक्रम के साथ-साथ मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को भी गति देने पर विशेष बल दिया गया। बैठक में अभियान के द्वितीय चरण को प्रभावी ढंग से संचालित करने, नए मतदाताओं को जोड़ने तथा स्थानांतरण मतदाताओं के पंजीकरण पर विस्तृत चर्चा की गई।


बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री एवं अवध क्षेत्र प्रभारी संजय राय ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत कार्यक्रम प्रदेश के चार क्षेत्रों में अभूतपूर्व भव्यता के साथ संपन्न हो चुका है और अब 12 जनवरी को लखनऊ में अवध क्षेत्र का स्वागत भी ऐतिहासिक स्वरूप लेगा। उन्होंने कहा कि स्वागत के तीनों प्रमुख बिंदुओं पर संबंधित विधानसभा के विधायक, मंडल अध्यक्ष, पार्षद, मोर्चा पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहेंगे।

लखनऊ प्रवासी क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का अवध क्षेत्र में प्रथम आगमन केवल एक औपचारिक यात्रा नहीं, बल्कि संगठनात्मक ऊर्जा और सामाजिक सहभागिता का महापर्व है। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संस्थाओं और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस स्वागत को ऐसी गरिमा और भव्यता प्रदान करें, जिसकी प्रतिध्वनि पूरे प्रदेश में सुनाई दे।

भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ. नीरज सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत केवल व्यक्तित्व का सम्मान नहीं, बल्कि संगठनात्मक संस्कार और सांस्कृतिक चेतना की अभिव्यक्ति है। उन्होंने ओजस्वी शब्दों में कहा—“जब लखनऊ की धरती पर शंखनाद होगा, तो उसकी गूंज अयोध्या तक ही नहीं, अपितु पूरे राष्ट्र में संगठन की एकता और सामर्थ्य का संदेश देगी।”


महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों की सहभागिता इसे और अधिक व्यापक बनाएगी। स्वागत मार्ग पर होर्डिंग्स, पुष्पवर्षा एवं सुव्यवस्थित मंच व्यवस्थाएँ की जाएँगी। उन्होंने SIR अभियान पर जोर देते हुए कहा कि प्रथम चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है और द्वितीय चरण में उन नागरिकों से विशेष संपर्क किया जा रहा है, जिनके मतदाता पंजीकरण में संशोधन अथवा स्थानांतरण आवश्यक है।

बैठक में प्रदेश महामंत्री संजय राय, अवध क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधायक डॉ. नीरज बोरा, पवन सिंह चौहान, रामचंद्र प्रधान, रजनीश गुप्ता, अंजनी श्रीवास्तव सहित विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश ऑटो टेंपो एसोसिएशन, साप्ताहिक बाजार एसोसिएशन, विभिन्न गुरुद्वारा समितियों, सामाजिक महासभाओं एवं जातीय संगठनों के प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता रही, जिन्होंने स्वागत कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
यह आयोजन न केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम होगा, बल्कि लखनऊ से अयोध्या तक संगठन की एकजुटता, सांस्कृतिक चेतना और लोकतांत्रिक सहभागिता का विराट प्रदर्शन बनेगा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *