SIR अभियान को मिली गति, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बूथ 286 पर घर-घर किया जनसंपर्क

दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ।कैंट विधानसभा क्षेत्र के मंडल–3 अंतर्गत बाबू बनारसी दास वार्ड में आज मतदाता जागरूकता एवं समावेशन की दिशा में एक सशक्त पहल देखने को मिली। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में SIR अभियान के अंतर्गत उन पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में सम्मिलित करने का व्यापक प्रयास किया गया, जिनके नाम अब तक मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हो पाए थे।


इस क्रम में महानगर अध्यक्ष ने बूथ संख्या 286 पर स्वयं घर-घर संपर्क करते हुए नागरिकों से संवाद किया और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के महत्व से अवगत कराया। अभियान के दौरान पात्र मतदाताओं से फॉर्म-6 भरवाए गए तथा आवश्यक दस्तावेजों की विधिवत जाँच कर उन्हें मतदाता सूची में पंजीकरण की प्रक्रिया से जोड़ा गया।
इस जनसंपर्क एवं पंजीकरण अभियान में घनश्याम अग्रवाल, चेतन सिंह बिष्ट, विनायक पांडे, अभिषेक खरे, मानस बाहरी, आशीष हितैषी, लव कुश त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में समर्पित कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यकर्ताओं ने नागरिकों को आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रदान करते हुए फॉर्म भरने में पूर्ण सहयोग किया, जिससे अभियान को प्रभावी एवं सुव्यवस्थित स्वरूप प्राप्त हुआ।
यह अभियान न केवल लोकतांत्रिक सहभागिता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध हुआ, बल्कि हर पात्र नागरिक को मताधिकार से जोड़ने के संकल्प को भी मजबूती प्रदान करता है। महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया गया यह प्रयास जनभागीदारी और संगठनात्मक सक्रियता का सशक्त उदाहरण बनकर

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *