
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर : श्री ए.के. शर्मा

प्रधानमंत्री–मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में मऊ की एक-एक इंच भूमि को विकसित कर बनेगा ‘सुनहरा मऊ’


दैनिक इंडिया न्यूज़,26 जनवरी 2026 मऊ।
77वें गणतंत्र दिवस के पावन एवं गौरवशाली अवसर पर जनपद मऊ की पुलिस लाइन उस समय राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और संकल्प की त्रिवेणी में परिवर्तित हो गई, जब नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर सशस्त्र पुलिस परेड की गरिमामयी सलामी ली। राष्ट्रध्वज के आरोहण के साथ ही वातावरण “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी उद्घोष से गूँज उठा। मंत्री श्री शर्मा ने इस अवसर पर जनपदवासियों सहित समस्त प्रदेश एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित कीं।

अपने ओजस्वी एवं विचारोत्तेजक संबोधन में मंत्री श्री शर्मा ने भारत माता की स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर बलिदानियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनका संघर्ष, त्याग और आदर्श ही हमारे लोकतांत्रिक गणराज्य की आधारशिला हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 76 वर्षों में भारत ने विकास की एक दीर्घ और प्रेरणादायी यात्रा तय की है, किंतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते वर्षों में देश ने जिस गति, दृढ़ता और आत्मविश्वास के साथ प्रगति की है, वह भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित होगी।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व में आज वे कार्य भी पूर्ण हो रहे हैं, जो दशकों तक अधूरे पड़े रहे। राष्ट्रीय अस्मिता, राष्ट्रगान, तिरंगे और संवैधानिक मूल्यों को जो सम्मान और गौरव वर्तमान कालखंड में प्राप्त हुआ है, वह नए भारत की पहचान बन चुका है। उन्होंने कहा कि आज भारत केवल आकांक्षाओं का देश नहीं, बल्कि संकल्पों को साकार करने वाला राष्ट्र बन चुका है।
सामाजिक कल्याण योजनाओं की चर्चा करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद लंबे समय तक देश की बड़ी आबादी आवास, भोजन और बुनियादी सुविधाओं से वंचित रही, किंतु वर्तमान सरकार ने करोड़ों गरीबों को पक्का आवास, निःशुल्क खाद्यान्न तथा उज्ज्वला योजना के अंतर्गत स्वच्छ रसोई गैस उपलब्ध कराकर उनके जीवन में वास्तविक परिवर्तन किया है। उन्होंने कहा कि विद्युत क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार हुए हैं और उत्तर प्रदेश में 22 से 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति आज एक वास्तविकता बन चुकी है।
श्री शर्मा ने दृढ़ स्वर में कहा कि सरकार का संकल्प है कि आने वाले दशक में भारत विश्व की प्रथम अथवा द्वितीय सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होगा। उत्तर प्रदेश, जो कभी ‘बीमारू राज्य’ की संज्ञा से पहचाना जाता था, आज विकास, कानून-व्यवस्था और निवेश के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन रहा है। “नया भारत – नया उत्तर प्रदेश” अब केवल नारा नहीं, बल्कि धरातल पर उतरती हुई सच्चाई है। उन्होंने विभाजनकारी शक्तियों से सजग रहने और ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने का आह्वान किया।
जनपद मऊ के विकास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि एक समय मऊ की पहचान माफिया और अव्यवस्था के कारण धूमिल हो रही थी, किंतु आज परिस्थितियाँ पूर्णतः परिवर्तित हो चुकी हैं। वर्तमान में मऊ में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिनमें से अनेक पूर्ण हो चुकी हैं और शेष तीव्र गति से प्रगति पर हैं। सड़क, नाली, अंडरपास, आवास, नगरीय विकास एवं ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक कार्यों ने जनपद की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में मऊ की एक-एक इंच भूमि का योजनाबद्ध विकास कर इसे “सुनहरा मऊ” बनाया जाएगा और जनपद को प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई जाएगी।
समारोह की गरिमा को अनुशासन और सुरक्षा के साथ बनाए रखने में पुलिस प्रशासन की भूमिका की सराहना करते हुए मंत्री श्री शर्मा ने मऊ पुलिस की प्रशंसा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मऊ के नेतृत्व में सुसंगठित, अनुशासित और भव्य परेड ने उपस्थित जनसमूह को अत्यंत प्रभावित किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया, जिससे सुरक्षा बलों का मनोबल और अधिक सुदृढ़ हुआ।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र–छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को भावनात्मक ऊँचाइयों तक पहुँचा दिया। गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने राष्ट्रप्रेम, एकता और बलिदान की भावना को जीवंत कर दिया।
इस भव्य आयोजन में जिला न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएँ उपस्थित रहीं। पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और विकास के संकल्प से अनुप्राणित दिखाई दिया—मानो मऊ ही नहीं, सम्पूर्ण राष्ट्र अपने गणतांत्रिक गौरव का उत्सव मना रहा हो।
