डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मधुबन, मऊ। मधुबन तहसील अंतर्गत आने वाले मां लवंगी बुधिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी व पैरामेडिकल के प्रांगण बासू नगर दरगाह में सोमवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवदेनी उर्फ साधु ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 65 वीं पुण्यतिथि की बेला पर पुष्पांजलि,श्रद्धा सुमन चढ़ा कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार, व भारती बहुज्ञ, विधिवेता,अर्थशास्त्री और समाज सुधारक के रूप में भी जाने जाते थे। जो दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया था। साथ ही अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरोध में बड़े अभियान की शुरुआत भी की थी। श्रमिकों से लेकर किसान, महिलाओं के अधिकार के लिए वो लड़े भी थे ।और उनका जमकर समर्थन भी किया था।अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन जातिवाद को खत्म करने गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्गों के लिए अर्पित किया था।यही कारण है कि बाबा साहेब की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
2021-12-06