डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मधुबन, मऊ। स्वतंत्रता के 75 वर्ष में पूरे देश में अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है । इसी क्रम में जनपद मऊ में 20 नवंबर को अमृत महोत्सव रथयात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक में रथयात्रा चल रही है।और इस यात्रा के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जगह-जगह भारत माता का पूजन व आरती किया जा रहा है । 20 नवंबर से प्रारंभ इस यात्रा का समापन जनपद मऊ में शहीद स्मारक मधुबन पर 9 दिसम्बर को होगा। समापन कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मधुबन में कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक की गई । तैयारी बैठक में जिला प्रचारक राजीव नयन जी ने बताया कि 9 दिसंबर को जनपद मऊ के जीवन राम इंटर कॉलेज छात्रावास के प्रांगण से प्रारंभ होकर रथयात्रा मुहम्मदाबाद, घोसी दोहरीघाट होते हुए मधुबन आएगी।मधुबन के बनियाबान मोड़ पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।तत्पश्चात डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात 100 मीटर लम्बी तिरंगा के साथ पदयात्रा के रूप में परिवर्तित होकर शहीद स्मारक मधुबन तक आएगी।शहीद स्मारक पर एक गोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक श्रीमान सुभाष जी होंगे और इसके पश्चात सामूहिक वंदेमातरम गान के साथ अमृत महोत्सव रथ यात्रा का समापन हो जाएगा। रथ यात्रा समापन कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई। बैठक में रामविलास जी विभाग कार्यवाह, अमित कुमार गुप्ता, रोहित गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, राधेश्याम सिंह, बबलू ठठेरा, आलोक मल्ल हरिओम, सुरेंद्र मल्ल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
2021-12-08